HomeBlogईमेल क्या है?

ईमेल क्या है?

ईमेल क्या है


Email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है, यानी ईमेल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किए जाते हैं जैसे हम पत्र किसी को भेजते हैं तो कागज पर लिखते हैं उसके लिए हमें जिसे भेजना है उसका नाम और एड्रेस तथा जो पत्र भेजना होता है, उसे लिखते हैं फिर उसे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उसे पोस्ट करते हैं और इसमें समय भी लगता है| रिसीवर तक पहुंचने में लेकिन ईमेल को तुरंत भेजा जा सकता है, इसके लिए प्राप्त करता का ईमेल एड्रेस और बॉडी में टेक्स्ट टाइप करते हैं, और उसे तुरंत सेंड कर सकते हैं | ईमेल को सेंड करने के लिए नेटवर्क की आवश्यकता होती है|


ईमेल के प्रकार


ईमेल को मुख्य रूप से दो प्रकार में बांटा गया है जिसमें पहले व्यक्तिगत और दूसरा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है पहले जो व्यक्तिगत ईमेल के लिए उपयोग करते है, उसमें हमे डोमेन की आवश्यकता नहीं पड़ती है, यानि किसी service provider का उपयोग करते हैं | लेकिन व्यवसायिक ईमेल के लिए हमें domain की आवश्यकता पड़ती है यानी होस्ट लेना पड़ता है, पोस्ट का मतलब यह हमारा खुद का स्पेस बन जाता है


ईमेल क्यों जरूरी है


ईमेल इसलिए हमें जरूरी है , क्योंकि किसी फाइल टेस्ट ऑडियो वीडियो भेजने के लिए उपयोग किया जाता है| इलेक्ट्रॉनिक रूप से तुरंत भे ईमेल के प्रकार
ईमेल को मुख्य रूप से दो प्रकार में बांटा गया है जिसमें पहले व्यक्तिगत और दूसरा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है पहले जो व्यक्तिगत ईमेल के लिए उपयोग करते है, उसमें हमे डोमेन की आवश्यकता नहीं पड़ती है, यानि किसी service provider का उपयोग करते हैं | लेकिन व्यवसायिक ईमेल के लिए हमें domain की आवश्यकता पड़ती है यानी होस्ट लेना पड़ता है, पोस्ट का मतलब यह हमारा खुद का स्पेस बन जाता है

ईमेल भेजने की लिमिट क्या है


हम व्यक्तिगत खाता से 500 लोगों को एक बार में ईमेल भेज सकते हैं, और व्यावसायिक ईमेल से 2000 लोगों को ईमेल भेज सकते हैं |
ईमेल क्लाइंट भेजने वाली फाइल साइज

Email Service ProviderStorage of files
Apple mail 20 MB
Gmail lagi 25 MB
GMX50 MB
Yahoo 25 MB

24 घंटे में कितने ईमेल भेज सकते हैं


एक ईमेल खाते से एक दिन में व्यक्तिगत खाता के माध्यम से 500 लोगों को ईमेल भेज सकते हैं| तथा व्यावसायिक खाता से 2000 लोगों को एक दिन में इमेज भेजा जा सकता है
एक ईमेल में कितने चित्र भेज सकते हैं
एक ईमेल में आप समान्यतः जितने इमेज भेजना चाहते हैं , उतना इमेज भेज सकते हैं लेकिन आपके सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है , कि कितने मेगाबाइट से कितने गीगाबाइट तक होता है | भेजने से पहले आप चेक कर सकते हैं, सर्विस प्रोवाइडर की साइज क्या है |


एक व्यक्ति कितने ईमेल आईडी बना सकता है


एक आईपी एड्रेस से लगभग 4 ईमेल बना सकते हैं, लेकिन यह निर्भर करता है, कि कौन सा सर्विस प्रोवाइडर उपयोग कर रहे हैं | वैसे तो इसकी कोई लिमिट नहीं होती है आप जितना चाहते हैं , उतना ईमेल अकाउंट बना सकते हैं|
खोए हुए मोबाइल ईमेल आईडी से कैसे पता लगाया जा सकता है
खोए हुए मोबाइल को ईमेल आईडी से खोजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Find My device को On रखना होगा , उसके बाद जब भी आपका मोबाइल गुम होता है, तो किसी मोबाइल या कंप्यूटर से Find my device या android.com सर्च करते हैं | उसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से साइन इन कर लेते हैं
मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें
हम मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक करना चाहते हैं , तो पहले जीमेल ऐप या वेबसाइट में जाकर साइन इन के ठीक नीचे फॉरगेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और मोबाइल नंबर टाइप करते हैं| Forgate पर क्लिक करते हैं , तो मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा |


ईमेल कैसे चेक किया जाता है


जब हम अपना ईमेल आईडी भूल जाते हैं, तो अपने फोन में जीमेल एप्स को ओपन करना चाहिए राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तब हमारा ईमेल एड्रेस आ जाता है |
एक ईमेल आईडी से कितने फोन चलाया जा सकता है |
हम एक ईमेल आईडी से अपने आवश्यकता अनुसार जितने डिवाइस उसे करना चाहते हैं , उसे कर सकते हैं | इसके लिए कोई लिमिट निर्धारित नहीं किया गया है |


ईमेल एड्रेस और पासवर्ड क्या है


ईमेल एड्रेस एक इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस होता है , जो की विशिष्ट पहचानकर्ता है, जिसका उपयोग मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है | जबकि पासवर्ड एक गुप्त string जैसे लेटर नंबर और सिंबल का उपयोग होता है | इसमें पैटर्न नहीं हो सकता जो आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है


E-mail एड्रेस में कितने अक्षर होते हैं


E-mail के पहले वाले भाग में अधिकतम 64 अक्षर और @ केबाद सर्विस प्रोवाइडर का नाम अधिकतम 254 से 255 कैरेक्टर का हो सकता है |
ईमेल को इंग्लिश ग्रामर में क्या कहते हैं
ईमेल का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है , या संचार सबसे सस्ता और सरल तरीके से करता है |
ईमेल में पहली लाइन को क्या कहते हैं
ईमेल में पहला यूजर नेम जो की 64 कैरेक्टर का होता है और अंतिम Domain name होता है , जो 254 से 255 कैरेक्टर का हो सकता है , और दोनों को अलग करने के लिए @ का प्रयोग किया जाता है |


ईमेल में + + + क्या है


ईमेल में प्लस का चिन्ह एक से अधिक बार टाइप करने से यह पता चलता है, कि अब ईमेल समाप्त हो चुका है | जिसे हम ईमेल Signature के नाम से भी जानते हैं , जैसे हमारा पत्र पूरा हो जाता है तो लास्ट में Signature Add किया जाता है |


ईमेल का कब और किसने खोज किया


1971 में रे टॉमलिंसन के द्वारा पहला ईमेल संदेश भेजा गया था , यह टॉमलिंसन ने ही सर्वप्रथम @ चिन्ह का चयन किया , रे टॉमलिंसन को ईमेल का आविष्कारक माना जाता है
ईमेल किसका माध्यम है
ईमेल नेटवर्क का माध्यम हैं | जिसका उपयोग संदेश भेजना व प्राप्त करने के लिए किया जाता है , इसके माध्यम से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में संदेश को भेजा या प्राप्त किया जा सकता है |
ईमेल का मालिक कौन है 30 अगस्त 1982 को भारतीय अमेरिकी वीए शिवा अय्यादुराईं को आधिकारिक मान्यता दी गई थी, जो कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया, जिन्हें ईमेल का जाता हैईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
ईमेल इंटरनेट जैसे संचार नेटवर्क पर डिजिटल डाटा आदान-प्रदान करता है , जबकि Gmail गूगल के द्वारा एक प्लेटफार्म विकसित किया गया है | जो उपयोगकर्ताओं को ईमेल प्राप्त करने और भेजने की अनुमति देता है |
ईमेल की स्थापना कब हुई
ईमेल की स्थापना 1971 ई में रे टॉमलिंसन के द्वारा किया गया है , और इन्हीं के द्वारा पहला ईमेल ARPANET को भेजा गया था |


ईमेल कैसे काम करता है


ईमेल नेटवर्क के माध्यम से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक Communication करता है इसके लिए कुछ Protocol का उपयोग होता है
1SMTP ( Simple mail transfer protocol ) का उपयोग मेल को send तथा Receive करने के लिए किया जाता है
2 FTP ( File transfer protocol ) इसका उपयोग इंटरनेट पर फाइल ट्रांसफर (अपलोड एंड डाउनलोड ) करने के लिए किया जाता है ।
3 POP3 ( Post office प्रोटोकॉल ) जिसका कार्य इंटरनेट पर उपलब्ध मेल सर्वर में से मेल को डाउनलोड करके क्लाइंट के मेल सॉफ्टवेयर तक पहुंचाना होता है


ईमेल कैसा दिखता है


1 Sender इसमें उसे व्यक्ति या संगठन का पता होता है जिसके द्वारा ईमेल Send किया जाता है ।
2 Receiver इसमें उसका पता होता है जिसे ईमेल Send किया जाता है ।
3 Subject यह संदेश के मुख्य विषय का संक्षिप्त होता है ।
4 Body यह संदेश का मुख्य हिस्सा होता है, जिसमें वास्तविक संदेश टाइप किया जाता है ।
5 Attachment इसके माध्यम से किसी भी फाइल डॉक्यूमेंट को Attach किया जा सकता है।

ईमेल के दो भाग कौन-कौन होते हैं


पहला User Name तथा दूसरा Domain Name होता है और दोनों को अलग करने का काम करता है @ का चिन्ह
सबसे अच्छा ईमेल प्रदाता कौन है
गूगल सबसे लोकप्रिय भी Service Provider है
Outlook.com
Niyo
Yahoo mail


ईमेल लिखने के पांच भाग कौन-कौन से हैं


1 ईमेल पता :- जिसे मेल करना है , उसका ईमेल एड्रेस लिखते हैं जिसमें दो आपशन आता है।
CC और BCC होता है CC का मतलब Carbon Copy होता हैं , यानी एक साथ एक से अधिक लोगों को भेजते हैं , तो सभी लोग को पता चलता है , कि यह ईमेल कितने लोगों को Send किया गया है । BCC का मतलब Blind Carbon Copy होता है। जिसका मतलब किसी को पता नहीं चाहिए होगा कि यह Email कितने लोगों को Send किया गया है।
2 Subject किस विषय पर भेजना चाहते हैं , सब्जेक्ट लाइन में टाइप करते हैं।
3 Body जो आपका पत्र रहता है उसे बॉडी में ही टाइप किया जाता है
4 Attachment इसकी सहायता से किसी भी ( File, Image, Audio , and Document) Attach कर सकते है । इसकी फाइल साइज अधिकतम 25 MB होती है और यह सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है
5 Date and Time किस Date को और कितनी तारीख को भेजना है। उसे Set कर सकते हैं

KKB Sir
KKB Sirhttp://kaupix.com
मैं कौशल कांत चंदौली जिला से, मेरे ब्लागिंग वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर,सामान्य ज्ञान,विषय वार ज्ञान- विज्ञान तथा मेडिकल/मेडिसिन साइंस से संबंधित ब्लॉक लिखता हूं,जो सभी के लिए फ्री में उपलब्ध है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !! by kaupix.com with KKB Sir